haryana police

उप मन्डल कृषि विभाग कार्यालय के प्रथम तल पर पुलिस अधीक्षक डबवाली कार्यालय का शुभारम्भ

A police spokesperson said that the newly appointed Superintendent of Police of Dabwali had taken charge on September 21.

 पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने बीती 21 सितंबर को अपना कार्यभार संभाल लिया था । उस समय से पुलिस अधीक्षक डबवाली का कार्यालय पुलिस लाइन सिरसा के प्रशासनिक भवन में स्थापित किया गया था । नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने आज दिनांक 18 अक्तुबर को स्वतन्त्रता पार्क के सामने स्थित उप मन्डल कृषि विभाग डबवाली के कार्यालय के प्रथम तल पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक डबवाली का शुभारम्भ किया है । पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब आमजन अपनी समस्याओं के निवारण लिए सुबह 11:00 बजे से  दोपहर 1:00 तक पुलिस अधीक्षक डबवाली से उनके कार्यालय में मिल सकते हैं, नये कार्यालय पुलिस अधीक्षक डबवाली में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ कई अहम ब्रांचे भी शिफ्ट हो गई हैं । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का अन्य स्टाफ भी मौजुद था ।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …