न्यूज पंच।
डबवाली के सिरसा रोड पर स्थित खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के कैंपस में आज प्ले-वे स्कूल का उदघाटन किया गया। प्ले-वे स्कूल का उदघाटन सोसाइटी के पांच वरिष्ठ सदस्यों सरदार राम सिंह , सरदार सुखविन्दर सिंह सरां, सरदार जगदेव सिंह , सरदार सुखबीर सिंह व सरदार गुरमन्दर सिंह ने किया। उदघाटन से पहले स्कूल के प्रांगण में सुखमणि साहब का पाठ व उसके बाद अरदास की गई।
खालसा एजूकेशन सोसाइटी के चेयरमैन डा. रविन्दर पाल सिंह पन्नू व स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष बिंदर सिंह बराड़ व कॉर्डिनेटर अमृतपाल सिधु ने बताया कि खालसा एजूकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में 1979 में खालसा मिडल स्कूल की शुरूआत की गई थी। इसके कुछ समय बाद स्कूल का स्वरूप बदला। स्कूल को सीनियर सैकेंडरी की मान्यता मिलने के बाद यहां 11 वीं 12 वीं की सभी संकायों की कक्षाएं आरंभ हुई। पन्नू के मुताबिक सामाज की जरूरतों के मुताबिक अब खालसा प्ले-वे स्कूल का शुभारंभ किया गया है। पन्नू ने बताया कि खालसा स्कूल का हमेशा से ही मकसद सस्ती व बेहतर शिक्षा व्यवस्था लागू करने का रहा है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV