न्यूज़ पंच। शासन-प्रशासन द्वारा हरियाली को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। स्वच्छ सिरसा-ग्रीन सिरसा को मिशन बनाया गया है। लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग किया जा रहा है। स्कूली बच्चों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मगर, वन माफिया हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलाने से बाज नहीं आ रहा। गांव बेगू और रंगड़ी के बीच स्थित बेगू के कब्रिस्तान में रोजाना दर्जनों हरे-भरे पेड़ काटे जा रहे है।
जानकारी के अनुसार एक जुलाई को आंधी की वजह से क्षेत्र में कुछ पेड़ टूटकर गिर गए थे। कई एकड़ में फैले इस कब्रिस्तान में भी एकाध पेड़ टूटा था। आंधी की आड़ में ही वन माफिया द्वारा पेड़ों पर आरी चलवाई जा रही है। रोजाना यहां से दो-दो ट्रालियां लकडिय़ां मंडी में बेचने को जा रही है। स्थानीय लोगों ने जब रोजाना ही पेड़ों की कटाई देखी तो इस बारे में जिला उपायुक्त को इसकी सूचना दी। उपायुक्त ने मामले की तहकीकात के लिए रविवार सायं ही बीडीपीओ और पटवारी को मौके पर भेजा। सूत्र बताते है कि वन माफिया द्वारा आंधी की आड़ में यह कार्य किया जा रहा है।
जांच की जा रही है: डीडीपीओ
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कुलभूषण बंसल ने बताया कि सोमवार को भी एक पटवारी मौके पर भेजा गया है और मामले की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV