न्यूज पंच।
नाथुसरी चौपटा थाना पुलिस ने बीती 15 अगस्त को गांव जमाल में एक विवाहिता की दहेज हत्या के मामलें में मृतका मंजू के पति सागर व देवर राकेश कुमार पुत्रान राय सिंह निवासी गांव जमाल को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चौपटा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह ने बताया की पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध मृतका मंजू की बहन सुनिता पत्नि राकेश कुमार पुत्री प्रहलाद वासी रत्नपुरा राजस्थान की शिकायत पर पति सागर, देवर राकेश, व सास श्लोचना देवी पत्नि राय सिंह वासी जमाल के खिलाफ चौपटा थाना में अभियोग दर्ज हुआ था। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया था की मंजू की शादी बर्ष 2016 में सागर पुत्र रायसिंह वासी जमाल के साथ हुई थी और शादी के बाद पति समेत अन्य ससुराल वाले उसे लगातार तंग करते थे ।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV