न्यूज पंच।
इनेलो से अलग होकर अस्तित्व में आई जननायक जनता पार्टी की नेता व डबवाली से विधायक नैना चौटाला प्रदेश की महिलाओं के बीच आज सबसे पापुलर राजनेता बन चुकी है। हरियाणा जैसे ग्रामीण बहुल प्रदेश में नैना की हरि चुनरी चौपाल कार्यक्रम में रिकार्ड संख्या में महिलाओं का पहुंचना उनकी लोकप्रियता की तस्दीक करता है।
नैना 42 से अधिक हरि चुनरी चौपाल कार्यक्रम कर चुकी हैं
नैना चौटाला ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों से सक्रिय राजनीति में कदम रखे। विधायक बनने के बाद उन्होंने राजनीति में अपनी इस कद्र सक्रियता बढ़ाई कि 4 वर्षों के भीतर उन्होंने प्रदेश भर में ताबड़तोड़ 42 से अधिक हरि चुनरी चौपाल के सफल कार्यक्रम किए। हरियाणा के अलग-अलग हलकों में नैना के कार्यक्रम कराने को लेकर स्थानीय पार्टी नेताओं व कार्यकत्र्ताओं में होड़ सी मची है। उनकी लोकप्रियता को देखकर यही लगता है कि वे लोकसभा चुनावों व कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की सबसे बड़ी स्टार प्रचार की भूमिका में होंगी।
महिलाओं को सशक्त करना चौपाल का मकसद
नैना चौटाला अपनी हरि चुनरी चौपाल में जहां महिला सशक्तिकरण पर जोर देती है। वहीं वे इस मंच से मौजूदा भाजपा सरकार में प्रदेश की महिलाओं के साथ बढ़ क्राइम के मुद्दे पर सरकार को घेरती हैं। नैना बेटियों को शिक्षित बनाने व महिलाओं को रोजगार जैसे मुद्दों पर बात करती हैं। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में डबवाली से राजनीतिक पारी की शुरूआत करने वाली नैना चौटाला ने महज कुछ वर्षों में ही प्रदेश की महिलाओं के बीच अपनी विशेष पहचान बना ली। चौपाल में जुटने वाली रिकार्ड संख्या में महिलाओं की भीड़ की वजह से आज हरियाणा के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में नैना चौटाला के हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम की पार्टी नेताओं के और से ज्याद डिमांड हो रही है ।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV