Haryanakisantv.com
विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा हरियाणा के सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालय में कक्षा एक से तीन के लिए शीतकालीन अवकाश को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इसी कड़ी में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सिरसा के अधीन सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में कक्षा 4 व 5 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिए है कि सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए 16 जनवरी से पहले की भांति विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। शेष कक्षाओं का समय सभी विद्यालयों में सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है कि वे जिला में निदेशालय द्वारा 15 जनवरी के पत्र में जारी हिदायतों की भी दृढ़ता से पालना करवाना सुनिश्चित करें।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV