न्यूज पंच।
सरसों फसल की खरीद को नियमित व सुचारू रूप से करने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न गांवों के किसानों से तिथि अनुसार खरीद करने का निर्णय लिया है। हैफेड के जिला प्रबंधक ने बताया कि किसान अपनी फसल को सुखाकर शैड्यूलानुसार फसल बेचने के लिए मंडी में लेकर आए। सरसों खरीद के लिए हैफेड ने गांव की सूची जारी की है। जो इस प्रकार से है-
हैफेड के जिला प्रबंधक ने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक अप्रैल को मेहनाखेड़ा, हुमायुखेड़ा, कोटली, ममेरां, पट्टि कृपाल, तलवाड़ा खुर्द, 2 व 3 अप्रैल को बेहरवाला खुर्द, 4 अप्रैल को भुर्टवाला, 5 अप्रैल को चिलकनी, 6 अप्रैल को कर्मसाना, 8 अप्रैल को उमेदपुरा व मोजुखेड़ा, 9 अप्रैल को उपरोक्त गांवों के लंबित किसानों की फसल की खरीद की जाएगी।
डबवाली के गांवों से इन तारीखों को होगी सरसों खरीद।
हैफेड जिला प्रबंधक ने बताया कि डबवाली मंडी में 8 अप्रैल को सावंतखेड़ा, रामगढ, 9 व 10 अप्रैल को अहमदपुर दारेवाला, 11 अप्रैल को बिज्जुवाली, 12 अप्रैल को झुट्टïीखेड़ा, नई डबवाली, 13 अप्रैल को उपरोक्त गांवों के लंबित किसानों की फसल की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि चौटाला मंडी में एक अप्रैल को तेजाखेड़ा, चकजालु, 2 व 3 अप्रैल को आसाखेड़ा, 4 अप्रैल को भारुखेड़ा, 5 अप्रैल को चक फरीदपुर, 6 अप्रैल को रामपुरा बिश्रोईयां, 8 अप्रैल को उपरोक्त गांवों के लंबित किसानों की फसल की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि खारियां मंडी में 3 अप्रैल को भाखरखेड़ा, दारेवाला, फतेहपुरिया, पीरखेड़ा, 4 व 5 अप्रैल को चक्कां, 6 अप्रैल को उपरोक्त गांवों के लंबित किसानों की फसल की खरीद की जाएगी।
कालांवाली व ओढां के गांवों कि सरसो इन तारीखों को होगी खरीद।
हैफेड जिला प्रबंधक ने बताया कि कालांवाली मंडी में 2 अप्रैल को आनंदगढ, असीर, 3 अप्रैल को बड़ागुढा, भादड़ा, 4 अप्रैल को बीरुवाला गुढा, चकराईयां, देसूखुर्द, 5 अप्रैल को दौलतपुरखेड़ा तथा 6 अप्रैल को उपरोक्त गांवों के लंबित किसानों की फसल की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि औढां मंडी में एक व 2 अप्रैल को गांव बनवाला, 3 अप्रैल को जंडवाला जटान, 4 व 5 अप्रैल को घुंकावाली, 6 अप्रैल को उपरोक्त गांवों के लंबित किसानों की फसल की खरीद की जाएगी। हैफेड के जिला प्रबंधक ने बताया कि डिंग मंडी में 8 व 9 अप्रैल को डिंग, 10 अप्रैल को शाहपुरिया व रुपाना गंजा, 11 व 12 अप्रैल को गिगोरानी, 13 अप्रैल को शाहपुरा, 15 अप्रैल को जसानियां, 16 व 17 अप्रैल को कागदाना, 18 अप्रैल को केरांवाली, 19 अप्रैल को साहुवाला द्वितीय व नारायणखेड़ा तथा 20 अप्रैल को उपरोक्त गांवों के लंबित किसानों की फसल की खरीद की जाएगी।
नाथूसरी चौपटा मंडी के गांवों के लिए ये तारीखें हुई निर्धारित
नाथूसरी चौपटा मंडी में 8 अप्रैल को गांव ढुकड़ा, गुसाईयाना, कुतियाना, 9 अप्रैल को गांव गुडिय़ाखेड़ा, नहराणा, 10 अप्रैल को गांव हंजीरा, 11 व 12 अप्रैल को गांव जमाल, 13 अप्रैल को गांव रुपावास, 15 व 16 अप्रैल को गांव खेड़ी, 17 अप्रैल को गांव जोडिय़ां, 18 व 19 अप्रैल को गांव नाथूसरी कलां तथा 20 अप्रैल को उपरोक्त गांवों के लंबित किसानों की फसल की खरीद की जाएगी।
सिरसा के लिए ये तारीखें फाइनल हुई।
हैफेड जिला प्रबंधक ने बताया कि सिरसा मंडी में 8 अप्रैल को गांव कर्मगढ़, चौबुर्जा, चत्तरगढ पट्टïी, 9 अप्रैल को गांव ढाबां, धिंगतानियां, शाकरखेड़ा, 10 अप्रैल को गांव खाई शेरगढ, 11 अप्रैल को गांव खाईशेरगढ, फतेहपुर नियामत खां, गिदड़ांवाली, 12 अप्रेल को सिरसा, शेखुपुरिया, झोरडऩाली, कंगनपुर, 13 अप्रैल को उपरोक्त गांवों के लंबित किसानों की फसल की खरीद की जाएगी।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV