स्कूल में मनाया भूजल संरक्षण सप्ताह

सिरसा। haryanakisantv.com

गांव मोहम्मदपुरिया में स्थित आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभाग द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह के अंतर्गत भूजल संरक्षण सप्ताह मनाया गया। विद्यालय प्रभारी पूजा के निर्देशन व भूगोल प्रवक्ता दिनेश कुमार के नेतृत्व में इस सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 

सर्वप्रथम तो रसायन विज्ञान के प्राध्यापक देवी लाल ने जल की महता तथा पर्यावरण में जल के चक्र के ऊपर विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया। भूगोल प्रवक्ता दिनेश कुमार कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को विद्यालय के निकट स्थित जल घर ले गए तथा उनको जल संरक्षण, जल संचयन तथा जल के पारंपरिक स्रोतों का की जानकारी दी गई।

 

इसके बाद विद्यालय में जल बचाओ अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय में ही बच्चों को उनके हाथ से ब्रायन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाया गया तथा उनको वर्षा जल के संचयन तथा अन्य पारंपरिक स्रोतों के जल के संचयन के बारे में भूगोल प्रवक्ता दिनेश कुमार ने बड़ी गहनता से जानकारी दी गई। सप्ताहांत में विद्यालय के समीप से जल घर के ऑपरेटर को बुलाकर जल घर के जल वितरण संबंधित बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।

Spread the love