न्यूज पंच।
संगरिया रोड पर गांव चौटाला के समीप आज सुबह हुए सडक़ हादसे में गांव सक्ताखेड़ा के पूर्व सरपंच कुलदीप बिश्रोई के बेटे की मौत हो गई। पूर्व सरपंच का बेटा संगरिया किसी जरूरी कार्य से वापिस अपने गांव सक्ताखेड़ा जा रहा था। इसी बीच गांव चौटाला के समीप पिकअप से कार की भिडंत हो गई।
इस हादसे में कार चालक 50 वर्षीय प्रदीप बिश्रोई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार दोनों लोग भी गंभीर रूप से इस हादसे में घायल हो गए हैं। पुलिस ने मृतक के परिजन अनीश कुमार के बयान पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV