सिरसा। haryanakisantv.com कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व इन्सेक्टिसाईडस इंडिया लिमिटेड द्वारा गांव नानकपुरा में स्टीवर्ड दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में गांव के 60 किसानों ने भाग लिया।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से विषय विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुन्ट ने किसानों को स्वच्छ पानी में ही कीटनाशकों का घोल बनाने और विभिन्न कीटनाशकों को मिलाकर छिड़काव न करने की सलाह दी।
उन्होंने बताया कि कीटनाशकों के खाली डिब्बों और पाउच को उचित तरीके से नष्ट करना चाहिए और उन्हें जमीन में दबाने से बचना चाहिए। इसके अलावा, किसानों को मियाद अनुसार समय पर कीटनाशकों का प्रयोग करने और छिड़काव के बाद हाथ व मुंह साबुन से अच्छी तरह धोने की हिदायत दी गई।
विषय विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुन्ट ने किसानों को कीटनाशकों, खाद और बीज खरीदते समय पक्का बिल लेने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि कीटनाशकों का छिड़काव सुबह और शाम के समय करना चाहिए तथा अत्यधिक गर्मी या तेज हवा के दौरान छिड़काव से बचना चाहिए।
इस किसान गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को कीटनाशकों के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग की जानकारी देना था, जिससे वे अपनी फसलों की सुरक्षा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकें।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ रविन्द्र यादव ने किसानों को खेतों में कीटनाशकों के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कीटनाशकों का छिड़काव करते समय किसानों को पीपीई किट पहननी चाहिए ताकि कीटनाशक शरीर पर न पड़ें और शारीरिक हानि से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि कीटनाशकों का उपयोग विश्वविद्यालय की सिफारिशों के अनुसार ही करना चाहिए।