किसानों ने सिंचाई विभाग के 2 जेई को बंधक बनाया

Haryanakisan tv.com
आशा खेड़ा माइनर पर किसानों ने सिंचाई विभाग के दो जेई को बंधक बना लिया है। इस दौरान किसानों ने अपने हाथ उठाकर सिंचाई विभाग के खिलाफ रोष जताया। किसान आशाखेड़ा माइनर के निर्माण में अनियमितताएं बरते जाने का सिंचाई विभाग पर आरोप लगा रहे हैं। सैकड़ो किसानों ने 2 जेई को आज दोपहर से बंधक बना रखा है। किसानों दवारा बंधक बनाए गए जेई के नाम अरुण कुमार व सुरेश कुमार है। किसानो की मांग है कि माइनर में जो अनियमिताएं सामने आई है उनकी निष्पक्ष जांच कर कठोरतम कार्रवाई की जाए। किसानों का कहना है कि जब तक उच्च अधिकारी यहां पहुंचकर कोई ठोस आश्वासन नहीं देंगे तब तक दोनों कर्मचारी किसानों के कब्जे में रहेंगे। चौटाला गांव के किसानों ने इस मौके पर सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर चौटाला गांव के किसान प्रेम सुख गोदारा, प्रभु गोदारा, दयाराम उलानिया, राकेश, मुखराम लोमरोड़, कुलदीप गोदारा, विनोद घिंटाला के आलावा अन्य कई किसान मौजूद थे।

मैं छुट्टी पर हूं।
जब इस ख़बर को लेकर सिंचाई विभाग के एक्सियन एन के भोला से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि जेई को बंधक बनाने की सूचना उन्हें मिली है। लेकिन वे छुट्टी पर हैं। ऐसे में मामले की अधिक जानकारी सिंचाई विभाग डबवाली के एसडीओ राजेंद्र खर्ब ही दे पाएंगे।

 

Check Also

चौटाला गांव में बिजली लाइन से बड़ा हादसा टला

HARYANAKISANTV.COM चौटाला गांव में भारी बारिश के कारण 11000 वोल्ट की डैमेज लाइन तीन स्पेन …