सिरसा।
किसान एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित केंद्र सरकार द्वारा मानी हुई 12 मांगों को लागू करवाने के लिए एक बार फिर हुंकार भरेंगे। किसानों की तरफ से आने वाले दिनों में एक बड़ी किसान पंचायत आयोजित की जानी है। इस पंचायत को लेकर किसानों की तरफ से तैयारियों की जा रही है। किसान आनलाइन मीटिंग कर रहे हैं।
ऑनलाइन मीटिंग में जिला भर के किसान इस पंचायत को लेकर रणनीति बना रहे हैं। वहीं कई किसान गांवों में जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं। 13 फरवरी से चल रहे किसान आंदोलन पार्ट-2 के एक साल पूरा होने पर राजस्थान के रतनपुर बॉर्डर पर 11 फरवरी को ऐतिहासिक किसान महापंचायत होगी।
यह जगह हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर गांव चौटाला के समीप स्थित है। पंजाब से भी यह महापंचाायत वाली ये जगह महज 30 से 40 किलोमीटर दूर है। ऐसे में यहां तीन राज्योंं के किसान पहुंचेंगे। भारतीय किसान एकता बीकेई टीम से सुभाष झोरड़ ने कहा कि बीकेई टीम ने सिरसा जिले के गांवों में जनसंपर्क अभियान चला रखा है झोरड़ ने कहा कि बड़ी संख्या में किसान 11 फरवरी को रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (भारत) व किसान मजदूर मोर्चा दोनों फार्मों के सीनियर किसान नेता किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे! बीकेई टीम गांव-गांव जाकर किसानों को 11 फरवरी रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचने की अपील कर रही है। मंगलवार को गांव बचेर में बीकेई टीम ने मीटिंग कर आगामी रणनीति बनाई। मीटिंग में मास्टर पाली राम, सुभाष झोरड़, सुरजीत, महावीर, ओम प्रकाश, रामस्वरूप, मोहन लाल, मांगे राम, नरेश आदि किसान मौजूद रहे।