न्यूज पंच।
बीमा क्लेम नहीं मिलने से आक्रोशित किसान 29 मार्च को राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले डबवाली के चौटाला रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के आगे धरना देंगे। किसान नेता जसवीर भाटी ने दावा किया कि किसान बड़ी संख्या में शामिल होकर बैंक के आगे सरकार के प्रति अपना रोष जताएंगे।
भाटी के मुताबिक फसल बीमा योजना का खरीफ 2017 का बीमा क्लेम अभी तक 50 फीसदी किसानों को नहीं मिला है। परेशान किसान अफसरों के पास चक्कर काटकर थक चुका है। भाटी ने बताया कि इस मसले में सरकार के 10 दिन के आश्वासन के बाद भी आज तक बीमा क्लेम को लेकर किसान परेशानी झेल रहे हैं।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV