Haryanakisantv.com
लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशाशन की तैयारियां हैl इसी कड़ी में जिला में चुनावों से जुडी जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर स्थापित किया गया है l प्रशाशन ने टोल फ्री नम्बर 1950 की स्थापना की गई है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं उपायुक्त आर के सिंह ने बताया कि इस टोल फ्री नम्बर पर आमजन चुनावों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जिला के सभी राजनीतिक दलों व आम नागरिकों से अपील की है कि वे जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष व शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने में जिला प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग दें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा क्षेत्र सिरसा की जनता व राजनीतिक दल चुनाव आचार संहिता की पालना कर जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। यह अपील रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने आम जनता व राजनीतिक दलों को लोकसभा आम चुनाव 2024 की जानकारी देने के दौरान कही।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV