दुष्यंत व् केजरीवाल की पार्टी के बीच गठबंधन फ़ाइनल

न्यूज़ पंच।
गुरुवार शाम को दुष्यंत चौटाला की दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से हुई मुलाकात के बाद जेजेपी व् आम आदमी पार्टी में हरियाणा की लोकसभा सीटों पर गठबंधन लगभग फ़ाइनल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर सात तीन का समझौता हुआ है। सात सीटों पर जेजेपी व् तीन सीटों पे आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत अपने अपने प्रत्याशी उतारेंगे।

दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान  दुष्यंत व् केजरीवाल के अलावा आप के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय व् आप के हरियाणा प्रदेश संयोजक नविन जयहिंद भी पूरी बातचीत में मौजूद रहे। आधिकारिक तौर पे जेजेपी व् आम आदमी पार्टी के बीच समझौते की घोषणा आज हो सकती है। सीटों के बंटवारे के तहत आप पार्टी दिल्ली के साथ लगती हरियाणा की किन्ही तीन सीटों पे अपने उमीदवार उतार सकती है।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …