PHOTO: गिरफ्तार किये गए चार युवक

चार युवकों से नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद

न्यूज पंच।

जिला पुलिस ने विभिंन क्षेत्रों से गस्त व चैकिंग के दौरान 8360 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ चार युवकों को काबू किया है । प्रथम घटना में सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर गस्त व चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक सिरसा क्षेत्र से कार सवार तीन युवकों को 7600 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ काबू किया है। पकड़े गये युवक की पहचान जयपाल पुत्र पंना लाल नाथ व दीपक सिंह पुत्र महेंद्र सिहं वासीयान गोगामेडी राजस्थान व जगदीश पुत्र हरवंश वासी ढाणी संता सिंह राणियां के रुप में हुई है।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया की पकड़े गये युवकों से सप्लायर के बारे मे नाम पात मालुम कर चार लोगो के खिलाफ सिविल लाईन थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने के कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त तीन युवकों को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 7600 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए ।

वहीं एक अन्य घटना में थाना सदर सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर गस्त व चैकिंग के दौरान गांव मंगाला क्षेत्र से एक युवक को 760 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ काबू किया है। पकड़े गये युवक की पहचान जसपाल सिंह उर्फ छाबा पुत्र गुरमुख सिंह वासी मंगाला के रुप में हुई है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए सदर सिरसा थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर नवल सिंह ने बताया की पकड़े गये युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया की थाना सदर सिरसा के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव मंगाला क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने के कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 760 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए पकड़े गये युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नामपता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जावेगी ।

Check Also

किसानों ने सिंचाई विभाग के 2 जेई को बंधक बनाया

Haryanakisan tv.com आशा खेड़ा माइनर पर किसानों ने सिंचाई विभाग के दो जेई को बंधक …