drone training

ड्रोन पायलट ट्रेनिंग के लिए ऐसे करें आवेदन

Sirsa: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पर किसानों / युवाओं से ड्रोन पायलट प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ड्रोन पायलट प्रशिक्षण लेने के इच्छुक व्यक्ति विभागीय पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूएग्रीहरियाणाडॉटीओवीडॉटइन पर 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सहायक कृषि अभियंता विजय जैन ने बताया कि आवेदक को किसी कस्टम हायरिंग सेंटर या किसान उत्पादक संगठन का सदस्य होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष, कम से कम 10वीं परीक्षा पास व वैद्य पासपोर्ट होना चाहिए। निर्धारित मापदंडों के आधार पर ही आवेदक का प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार का पूरे राज्य में 500 किसानों को ड्रोन पायलट बनने का लक्ष्य था, इसमें प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत कुल 267 का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। अधिक जानकारी के लिए नागरिक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय सिरसा में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love