सरपंच के ड्राइवर से बाइक सवार युवकों ने लूटे तीन लाख

न्यूज पंच।गांव मिठीसुरेरां के बस स्टेंड से बुधवार सुबह बाइक सवार दो युवकों ने एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने पूरे एरिया की नाकेबंदी करवा दी। डीएसपी जगदीश काजला स्वयं मौका मुआयना करने पहुंचें।
जानकारी के अनुसार गांव मिठीसुरेरां के सरपंच चरणजीत सिंह का ड्राइवर सुरेंद्र उर्फ छिंदर पुत्र मोडूराम सुबह  3 लाख रुपये लेकर गांव के बस स्टेंड पर सिरसा जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था। सुरेंद्र द्वारा दिए गए बयान के अनुसार वह बस अड्डे पर खड़ा था, तभी प्लसर बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आए और उसकी आंखों में मिर्च पाऊडर डाल दी। लुटेरों ने उसके पास से तीन लाख रुपये की राशि लूट ली और फरार हो गए। उसने शोर मचाया और इस बारे में ग्रामीणों को भी सूचना दी। सरपंच चरणजीत सिंह ने बताया कि पंचायतीराज विभाग के एसडीओ सुधीर मोहन के पिता बीमार है और उनके ईलाज के लिए उसने पैसे लेकर दिल्ली भेजने के लिए दिए थे। घटना सुबह लगभग 11 बजे की है। पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। मामले में ड्राइवर सुरेंद्र से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल ऐलनाबाद थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …