सिरसा 2 फरवरी haryanakisantv.com पशुपालन व डेयरी विभाग के उपनिदेशक डा. सुखविंदर सिंह चौहान के दिशा-निर्देशानुसार राजकीय वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक सिरसा में एक मॉनिटर लिजार्ड जिसे की (गोह) भी बोला जाता है, का सफल ऑपरेशन पशु चिकित्सक डा. मदन लेगा द्वारा किया गया।
डा. सुखविंदर सिंह ने बताया कि उक्त मॉनिटर लिजार्ड को जख्मी हालात में एनिमल व बड्र्स वेलफेयर एनजीओ के संचालक जसपाल द्वारा रेस्क्यू किया गया व इलाज के लिए राजकीय पॉलीक्लिनिक सिरसा में लाया गया। उपनिदेशक ने बताया कि मॉनिटर लिजाड्र्स के अगले पांव में गंभीर चोट होने की वजह से चलने में अक्षम थी और उसकी जांच करने पर पाया गया कि अगले पांव की हड्डी टूट कर चमड़ी से बाहर आ गई है, जिसका सफल ऑपरेशन पशु चिकित्सक डा. मदन लेगा द्वारा किया गया।
उपनिदेशक ने पशु चिकित्सक व उनकी टीम की सराहना की और साथ ही साथ एनिमल्स एंड बड्र्स वेलफेयर के संचालक जसपाल सिंह का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इसको रेस्क्यू करके इलाज करवाया।