सिरसा haryanakisantv.com
जिला पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर प्रभावी ढंग से शिकंजा कसने के लिए बीते दिवस “ऑपरेशन आक्रमण ” के तहत गश्त, नाकाबंदी व संघन चेकिंग अभियान चलाकर विभिन्न अपराधिक गतिविधियों तथा गैर कानूनी धंधो में संलिप्त 44 लोगों को गिरफ्तार किया है ।
जिला की ऐलनाबाद सीआईए पुलिस ने गश्त के दौरान कार सवार दो युवकों को 30 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन के साथ प्रताप नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपीयान की पहचान कुलवंत पुत्र गुरनाम सिंह निवासी पातडां, पंजाब तथा प्रिंस पुत्र गौरीशंकर निवासी वार्ड नंबर 8 ऐलनाबाद के रूप में हुई है ।
वहीं एक अन्य घटना में सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान डिंग रोड क्षेत्र से एक महिला मुस्कान पत्नी वीरेंद्र निवासी थैहड मौहला सिरसा को 20 ग्राम 2 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान एक महिला कर्मजीत कौर पत्नी जगसीर सिंह निवासी रोड़ी को 7 ग्राम 11 मिलीग्राम हेरोइन के साथ रोड़ी कस्बा से काबू किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि आज जिला पुलिस की करीब 25 टीमों ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों के ठिकानों पर दबिश दी तथा चेकिंग अभियान के दौरान गैरकानूनी धंधा करने वालों को भी काबू किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस ने इस अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला भर में सुबह 6.00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक विशेष अभियान “ऑपरेशन आक्रमण ” चलाकर जिला पुलिस ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों तथा गैरकानूनी धंधो में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिला के शहर सिरसा के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मार्गों पर विशेष रूप से नाकाबन्दी,चैकिंग व पैदल गश्त कर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि “आप्रेशन आक्रमण” अभियान का उद्देश्य अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से शिकंजा कसना है। इसके अलावा आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है ,ताकि आम लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस करें ।
उन्होंने कहा कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और वे खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसको लेकर सभी पुलिस कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा शुरू की गई मुहिम में आमजन को बढ-चढ कर भाग लेने का भी आह्वान करें ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील की गई है क्योंकि जन सहयोग से ही अपराधों पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का प्रयास है, कि लोग भयमुक्त व अपराधमुक्त समाज में बेहतर जीवन यापन कर पाएं, इसको लेकर सिरसा पुलिस हर समय जनता की सेवा, सुरक्षा तथा सहयोग को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है ।