PHOTO: प्रदेश प्रेस सचिव गुरदीप कामरा

सरकार की जिद्द से आढ़तियों के करोड़ों की रकम फंसी: गुरदीप कामरा

न्यूज़ पंच।
कच्चा आढतीया एसोसिएशन के प्रधान व हरियाणा राज्य अनाज मंडी आढती ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रेस सचिव गुरदीप कामरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुऐ कहा कि सरकार की जिद्द के कारण आढ़तियों के करोड़ों की रकम फंसी हुई है। गेहूँ की खरीद में ई-ट्रेडिंग व ई-नेम प्रणाली के माध्यम से होने के कारण आढतीयों के करोडों रुपये की रकम रुक गई है।

कामरा ने कहा कि जब 25 मार्च को हरियाणा राज्य अनाज मंडी आढती ऐसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जब प्रधान अशोक गुप्ता की अगुवाई में मिला तो मुख्यमंत्री ने आढ़तियों की मांगे मानते हुऐ कहा था कि आढतीयों को कोई ऑनलाइन काम करने की जरूरत नहीं लेकीन वास्तव में वही काम आढतीयों की जगह मार्कीट कमेटी के कर्मचारियों को सौंप दिया, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण समय अवधि में मार्कीट कमेटी यह सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज नहीं कर पाई जिस कारण अभी तक आढ़तियों को पैमेंट का भुगतान नहीं हुआ है ।

Check Also

किसानों ने सिंचाई विभाग के 2 जेई को बंधक बनाया

Haryanakisan tv.com आशा खेड़ा माइनर पर किसानों ने सिंचाई विभाग के दो जेई को बंधक …