न्यूज पंच।
वायुसेना के विंग कमांडर व सर्जीकल स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन की मूछों का स्टाइल धूम मचा रहा है। ङ्क्षवग कमांडर जैसी मूछें रखने की दीवानगी अब तक युवाओं के बीच देखी जा रही थी। लेकिन अब सरकारी स्कूल के छोटे बच्चे भी अभिनंदन जैसी मूछें रख रहे हैं। बच्चे मूछों के साथ सेना के जैसी वर्दी भी पहन रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि छोटे बच्चों ने मूछें कैसे रख ली। तो आपको यहां बता दें कि बच्चे अभिनंदन जैसी नकली मूछें अपने चेहरे पर चिपका कर व सेना की वर्दी पहन कर अभिनंदन जैसा दिखने का प्रयास कर रहे हैं। बच्चों के साथ गांव पाना के राजकीय मिडल स्कूल के हैडमास्टर पालङ्क्षवद्र शास्त्री ने भी अपने चेहरे पर अभिनंदन जैसी मूछें लगाई।
सैनिक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं ये बच्चे।
हरियाणा के सिरसा जिला के डबवाली उपमंडल के गांव पाना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का हर बच्चा अभिनंदन की तरह वीर सैनिक बनकर देश की सेवा करना चाहता है। इसे लेकर स्कूल में बीते दिन आयोजित एक कार्यक्रम में अधिकांश बच्चे अभिनंदन की वेशभूषा में नजर आए। यहां तक कि विद्यालय के मुख्याध्यापक पालविंद्र शास्त्री व कुछ अध्यापक भी ‘अभिनंदन’ की वेशभूषा के अलावा उनकी तरह विशेष मूछे लगाए हुए थे। इस कार्यक्रम में डबवाली से रिटायर्ड अध्यापक व प्रसिद्ध मेकअप निदेशक कुरड़ा राम ने पहुंचकर बच्चों का मेकअप करते हुए उन्हें हुबहू अभिनंदन की तरह तैयार किया। बच्चों ने देश भक्ति के नारे भी खूब लगाए।
सप्ताह में तीन दिन फौजी वर्दी पहनते हैं ये बच्चे।
गांव पाना के इस सरकारी स्कूल के बच्चे सप्ताह के पहले तीन दिन सैना की ड्रेस पहनकर स्कूल में आते हैं। स्कूल के मुख्याध्यापक पालविंदर शास्त्री इन बच्चों को बड़े होकर सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते हैं। जब भी बच्चों से यह पूछा जाता है कि वे बड़े होकर क्या बनेंगे तो हर हर बच्चा यही कहता है अभिनंदन जैसा वीर, साहसी सैनिक बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं। गांव पाना के इस सरकारी स्कूल में बच्चों को हमेशा देशभक्ति का पाठ पढ़ाया है। इस स्कूल में गांव पान्ना के अलावा खोखर व माखा गांव के अधिकतर बच्चे पान्ना के सरकारी स्कूल में पढऩे आते हैं।
अभिनंदन शान और धैर्य के प्रतीक।
राजकीय स्कूल पाना के मुख्याध्यापक पालविंद्र शास्त्री ने बताया कि अभिनंदन स्टाइल ताकत के साथ शान और धैर्य का भी प्रतीक हैं। अभिनंदन ऐसे वीर सैनिक हैं जिन्होंने अपने पराक्रम से भारत देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनकी बहादुरी से बच्चे प्रभावित हुए हैं।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV