PHOTO: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते पकड़े गए आरोपी

आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो काबू

न्यूज पंच।
जिला की सी.आई.ए. सिरसा पुलिस ने बेगू रोड सिरसा क्षेत्र से सनराइजर्स हैदराबाद व मुंबई इंडियन के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेल रहे दो सटोरियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान परितोष पुत्र रांझा राम निवासी सी ब्लॉक सिरसा व दीपक पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी लार्ड शिवा कॉलेज ठाकरो वाली ढाणी सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 1 लैपटॉप, एक एलईडी, 16 मोबाइल फोन, 1 एक्सटेंशन बोर्ड, 2 सेट अप बॉक्स, 1 वाई फाई, 1 लैपटॉप, 1 माउस व 1 वॉइस रिकॉर्डर बरामद हुआ है

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में गैंबलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई है। सीआईए सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार की एक पुलिस टीम एएसआई सतनारायण के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान बेगू रोड सिरसा पर मौजूद थी कि गुप्त सूचना के आधार पर सूर्य होटल वाली गली में प्रवेश उर्फ पिंटू के मकान पर छापा मारकर आरोपीयान उपरोक्त को सनराइजर्स हैदराबाद व मुम्बई इंडियन के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के ऊपर इटरनेट, एलईडी, मोबाईल फोनों व लैपटॉप के माध्यम से सट्टा खेलते हुए काबू कर लिया। सीआईए टीम द्वारा क्रिकेट बुकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज कर लिया है।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …