सिरसा, 04 फरवरी।
उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में डीडीपीओ बलजीत सिंह ने आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
डीडीपीओ बलजीत सिंह ने बताया कि समाधान शिविर में मौके पर तीन शिकायतें पंजीकृत की गई जिनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और शिकायतकर्ताओं को समाधान होने पर जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर के अलावा उनके कार्यालय में आने वाली समस्याओं को भी प्राथमिकता से लें और उनका निवारण करें ताकि आमजन को सेवाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निवारण करवा सकते हैं।
