न्यूज़ पंच ।
स्वतंत्र, निर्भिक एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना ही हमारी प्राथमिकता है। यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने आज जिला की पुलिस लाइन में चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। एसएसपी डॉ. सिंह ने बूथों व पैट्रोलिंग पार्टियों में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष सतर्कता व चौकसी बरतने के आदेश दिए। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि वे चौक चौबंध रहें तथा आने जाने वाले व्यक्ति व वाहनों की बारीकी से चैकिंग करें व संदिग्धों पर नजर रखें।
हैल्पलाइन नंबर किया जारी
जिला पुलिस द्वारा पांचों हलकों में मतदान के दौरान आमजन की सुविधा के लिए हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए है ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या व शिकायत हो तो तुरंत हैल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर पुलिस सहायता ली जा सकती है। डबवाली हलका के लोगों के लिए हैल्पलाइन नंबर 94665-71987, 87080-01985, कालांवाली हलका के लिए 72060-77009, ऐलनाबाद हलका के लिए 94670-25977, 87086-44473, सिरसा के लिए 94681-68313, 79883-59909 तथा रानिया हलका के लिए 86859-02315, 93064-99481 जारी किए गए है। इसके अलावा कंट्रोल रूम के 100 नंबर, 01666-247811 तथा मोबाइल नंबर 88140-11628 पर भी किसी प्रकार की सूचना दी जा सकती है।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV