न्यूज़ पंच ।
जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 6 जून को गांव झूट्टीखेड़ा निवासी चंदकौरी व उसकी बेटी अंगूरी देवी के कानों से सोने की बालिया छीनने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बब्बू सिंह व अवतार सिंह पुत्रान मिट्ठू सिंह निवासी मानसा कलां थाना मोड़ मंडी पंजाब के रूप में हुई है।
डबवाली के डीएसपी किशोरीलाल ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने गांव झूट्टीखेड़ा की वारदात के अलावा 6 जून 2019 को ही डबवाली सदर थाना क्षेत्र के गांव सुखेराखेड़ा व बीती 19 जून 2019 को ही शहर डबवाली के अलीका रोड क्षेत्र से छीना झपटी की दो अन्य वारदातें भी कबूली है। डीएसपी डबवाली ने बताया कि बीती 6 जून को गोरीवाला क्षेत्र में हुई इस वारदात को सुलझाने के लिए सदर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज कर सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने महत्त्वपूर्ण सुरागों के आधार पर घटना के दोनो आरोपियों को गांव देसूजोधा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ 2016 से 2019 अवधि के दौरान छीना झपटी, जानलेवा हमला, लूटपाट व सरकारी कर्मियों पर हमला सहित अनेक अपराधिक धाराओं के तहत रोड़ी, कालांवाली व पंजाब के मोड मंडी थाना में सात अपराधिक मामले दर्ज है। डीएसपी डबवाली ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य अपराधिक वारदातों व उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV