न्यूज़ पंच ।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला की धर्म पत्नी स्वर्गीय स्नेहलता के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला व राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर भी शोक प्रकट करने पहुंचे।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला की धर्म पत्नी स्वर्गीय स्नेहलता का 11 अगस्त को निधन हो गया था। उनके निधन पर आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल श्री चौटाला के तेजा खेड़ा फार्म हाऊस पर शोक प्रकट करने व शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने चौटाला परिवार को इस दु:ख की घड़ी में ढांढस बंधाया व स्वर्गीय स्नेहलता की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण नेहरा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शोक प्रकट किया।

Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV