न्यूज़ पंच।
डबवाली विधानसभा क्षेत्र के जजननायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने युवा सांसद दुष्यंत चौटाला का जन्मदिवस गौ-सेवा करके मनाया। जेजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से शहर की श्री राधा कृष्ण गौशाला में गौ माता को हरा चारा, गुड़ व सवामनी खिलाई। जेजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद दुष्यंत चौटाला के उज्ज्वल भविष्य व लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में एकमात्र सांसद दुष्यंत चौटाला ही है जो जात पात से ऊपर उठ कर सभी वर्ग के लोगों की आवाज बुलंद कर रहे हैं। पंचायत समिति सदस्य रणदीप मटदादू ने कहा कि युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने संसद में विभिन्न मुद्दों पर आवाज उठाकर प्रदेश ही नहीं देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस मौके पर जेजेपी के हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, किसान सेल के जिला प्रधान नरेंद्र बराड़, युवा शहरी प्रधान विपिन मोंगा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV