सीडीएलयू के विद्यार्थियों ने यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल सेकेंड रनर-अप का खिताब हासिल किया

सिरसा l haryanakisantv.com

चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू), सिरसा के प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने आज अपने कार्यालय में हाल ही में हिसार में आयोजित 38वें ए.आई.यू. इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वेस्ट ज़ोन यूथ फेस्टिवल के विजेता टीम से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

उलेखनीय है की चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 38वें ए.आई.यू. इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वेस्ट ज़ोन यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल सेकेंड रनर-अप का खिताब हासिल किया। इसी प्रकार, फाइन आर्ट्स इवेंट्स तथा डांस इवेंट्स में सी.डी.एल.यू. की टीम फर्स्ट रनर-अप रही थी ।

प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा, “युवा हमारी राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं। उनकी रचनात्मकता, ऊर्जा और संकल्प ही देश के उज्जवल भविष्य का आधार है। ऐसे महोत्सव न केवल सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी निखारते हैं।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी संस्कृति और मूल्यों को संजोए रखते हुए आधुनिकता की ओर अग्रसर रहें।

उन्होंने विजेता टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें और अधिक ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि युवा संस्कृति को बढ़ावा देकर ही देश के विकास में योगदान दिया जा सकता है।विजेता टीम के सदस्यों ने प्रो. बिश्नोई के साथ अपनी उपलब्धियों और अनुभवों को साझा किया और उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।सीडीएलयू के कुलपति और अन्य अधिकारियों ने भी टीम को उनकी इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य के आयोजनों में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा कल्याण निदेशक डॉ. मंजू नेहरा ने बताया कि इस वर्ष सीडीएलयू ने उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के 23 विश्वविद्यालयों, जिनमें हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं, के बीच दूसरा उपविजेता स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में विश्वविद्यालयों की सबसे अधिक भागीदारी हुई है। इससे पहले अधिकतम 19 विश्वविद्यालय भाग लेते थे, लेकिन इस बार यह संख्या 23 तक पहुंच गई।

डॉ. नेहरा ने बताया कि सीडीएलयू ने नृत्य प्रतियोगिता में बनस्थली विद्यापीठ को हराकर उनकी एकाधिकार स्थिति को तोड़ा है। बनस्थली विद्यापीठ कई बार राष्ट्रीय विजेता और सात बार क्षेत्रीय विजेता रह चुका है। इस बड़ी जीत के साथ, सीडीएलयू के छात्रों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में विश्वविद्यालय का नाम ऊँचा कर दिया है, जिससे सीडीएलयू को सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी विश्वविद्यालय के रूप में पहचान मिली है।इस अवसर कुलसचिव डॉ राजेश बंसल , कुलपति के टेक्निकल एडवाइजर प्रो असीम मिगलानी, जनसम्पर्क निदेशक डॉ अमित , राजेश कुमार छिक्कारा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Check Also

सीडीएलयू में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया

haryanakisatv.com चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० नरसी राम बिश्नोई के मार्गदर्शन व संगीत विभाग …