PHOTO:रणदीप मटदादू

डबवाली के लिए नासूर बना चिट्टा व कैंसर

न्यूज पंच।
डबवाली क्षेत्र के लोगों के लिए चिट्टा व कैंसर की बीमार नासूर बन चुकी है। भाजपा सरकार दोनों बड़ी समस्याओं की तरफ जरा सा भी ध्यान नहीं दे रही है। यह बात डबवाली पंचायत समिति सदस्य व जजपा नेता रणदीप सिंह मटदादू ने कही। मटदादू ने कहा कि डबवाली क्षेत्र में फैल रहे चिट्टा कारोबार पर अंकुश लगाने में प्रदेश की भाजपा सरकार नाकाम साबित हुई है।

रणदीप मटदादू ने कहा कि डबवाली में एक भी गांव ऐसा नहीं बचा है यहां युवा चिट्टे का सेवन न करते हों। अगर डबवाली शहर की बात करें तो हर गली मोहल्ले में चिट्टा शरेआम बिक रहा है। प्रशाशन की कमजोरी साफ दिखती है। बढ़ते नशे के कारण डबवाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ छीना झपटी की वारदातें बढ़ रही है। नशेड़ी नशे के लिए महिलाओं कानों व गले में पहने गहनों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस महिलाओं के साथ हुई वारदातों की गुत्थी तक नहीं सुलझा पा रही है। डबवाली के सरकारी अस्पताल में नशा छुड़ाने को लेकर किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। जिसके कारण लोगों को नशे के आदि हो चुके युवाओं के परिजनों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। इन अस्पतालों में गरीब परिवारों के लिए इलाज कराना संभव नहीं हो पा रहा है। मटदादू ने कहा कि सीधे तौर पर प्रदेश की भाजपा सरकार क्षेत्र में इस समस्या के लिए जिम्मेवार है।

गांवों व शहर में तेजी से फैल रहा कैंसर ।
रणदीप मटदादू ने कहा कि कैंसर की बीमारी तेजी से डबवाली क्षेत्र के गांवों व शहर में फैल रही है। दुख की बात है कि भजपा सरकार का कार्यकाल पूरा होने को है और बार बार राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सरकार को इस गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराया गया। सरकार ने इस समस्या के हल के लिए इलाके में कोई कार्य नहीं किया। हजारों लोग इस बीमारी का इलाज कराने के लिए बीकानेर, दिल्ली व चंडीगढ़ जाते हैं। गरीब परिवारों के लिए तो इलाज का खर्च उठाना मुश्किल हो गया है। रणदीप ने कहा कि इस इलाके में एक बड़े कैंसर अस्पताल की जरूरत है।

Check Also

फल एक्सपो में 28 किसानों को किन्नों रत्न व किन्नों सम्मान पुरस्कार से किया सम्मानित

HARYANAKISANTV फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में आयोजित दो दिवसीय फल एक्सपो के दूसरे दिन समापन …