न्यूज पंच।
समूचे देश में लोकसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लगी हुई है। नेताओं दवारा आचार संहिता की उलंघना की खबरें आती रहती है। लेकिन अब अधिकारी भी चुनाव डयूटी न कर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
मामला डबवाली का है। जहां भाजपा नेता व मार्किट कमेटी चेयरमैन बलदेव मांगेआना ने मार्किट कमेटी के सचिव दिलावर सिंह व खादय आपूर्ति विभाग के सहायक कर्ण सिंह के साथ मिलकर गेंहू की सरकारी खरीद का शुभारंभ करवा दिया। इस पर सहायक चुनाव अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तीनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सहायक चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश ने नोटिस में कहा है कि आप तीनों लोगों ने आचार संहिता की उलंघना की है क्यों न आप लोगों के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग के अधिनियमों के मुताबिक आदर्श आचार संहिता की उलंघना का मामला दर्ज करवाया जाए।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV