डबवाली l haryanakisantv.com
चौटाला से पानीपत के बीच बनने वाले फोरलैन एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। चौटाला-पानीपत एक्सप्रेसवे के निर्माण के अलावा भी तीन और एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। आने वाले समय में हरियाणा में अब 3 नए एक्सप्रेसवे बनने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। कई जगहों की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही लोगों का समय बचेगा व सफर पर होने वाला खर्च भी कम होगा।
आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने चौटाला-पानीपत एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा हिसार से रेवाड़ी, अंबाला से दिल्ली तक हाई-वे बनाने के प्रस्ताव भी मंजूर कर लिए हैं। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद अब एन.एच.ए.आई. एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा।
जिसके बाद टैंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। खास बात ये है कि चौटाला से पानीपत तक ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस हाई-वे के निर्माण से डबवाली के अलावा राजस्थान की तरफ से आने वाले वाहनों को पानीपत जाने के लिए बहुत कम समय लगेगा। इसी हाई-वे से मेरठ भी जा सकेंगे। क्योंकि मेरठ पानीपत के समीप है।