सीडीएलयू में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया

haryanakisatv.com

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० नरसी राम बिश्नोई के मार्गदर्शन व संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० कमलेश रानी की अगुवाई में संगीत विभाग में बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया जिसमें विभागाध्यक्ष ने माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया व विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपने विषय में स्मार्ट बनने के लिए प्रेरित किया।

गायन-वादन से इस कार्यक्रम में राग भैरव, अहिर भैरव, बिलासखानी तोड़ी, मियां की तोड़ी आदि रागों का तीनताल व एकताल आदि में आलाप, तान, तोड़ों आदि से विस्तार किया गया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डाॅ० सरस्वती चतुर्वेदी, डाॅ० विनोद कुमार व डाॅ० दीपक वर्मा तथा विद्यार्थी ललित, लवप्रीत, चारू, कर्णदीप कौर, कन्नुप्रिया, संदीप, प्रेम, वन्दना आदि ने सांगीतिक प्रस्तुतियां देकर सरस्वती माता की पूजा-आराधना की।

Spread the love

Check Also

आर्य समाज मंदिर में मासिक सत्संग व यज्ञ आयोजित

सिरसा। haryanakisantv.com आर्य समाज मंदिर सिरसा में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी मासिक …