PHOTO: शाहपुरिया गांव में ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावोँ बारे जानकारी देते हुए निताशा राकेश सिहाग

नशामुक्ति के लिए जागरूकता जरूरी : निताशा सिहाग

न्यूज पंच। गांव शाहपुरिया में भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के पंचायत घर में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग ने बताया कि आज नशे से देश का युवा भटक रहा है जो कि घातक है और यदि इस पर तुरंत रोक नहीं लगी तो आने वाले समय में हमारा समाज पूरी तरह इसकी चपेट में आ जाएगा।

निताशा सिहाग ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए एकजुटता के साथ हमें उन्हें जागरूक करना होगा और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में उन्हें बताना होगा। इसके लिए ग्रामीण अपने स्तर पर गांव में हर सप्ताह एक जागरूकता रैली निकालनी चाहिए जिसमें ज्यादा से ज्यादा स्कूली बच्चों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जो बच्चा रैली में शामिल होकर नशे के खिलाफ नारा लगाएगा वो भविष्य में कभी भी नशा नहीं करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान शाहपुरिया गांव के सरपंच नरेश सिहाग ने भी कहा कि नशे के खिलाफ अभियान चलाने में ग्राम पंचायत पूरी तरह तैयार है और गांव को नशे से मुक्त करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर ग्रामीण विनोद गोदारा, राजबीर पनिहार, विजय नंबरदार, मनवीर कासनिया, कृष्ण, जयनारायण, पवन, योगेश, विनोद, सीताराम व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …