धमकी भरे बोल पर चुनाव अधिकारी ने अशोक तंवर को भेजा नोटिस

न्यूज पंच।
चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद नेताओं की जुबान पर लगाम नहीं लग रही। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व सिरसा आरक्षित सीट से पार्टी के उम्मीदवार अशोक तंवर को अब फतेहाबाद के सहायक चुनाव अधिकारी ने नोटिस थमाया है।

मामला बुधवार का है। अशोक तंवर फतेहाबाद में कार्यकर्त्ता सम्मेलन का संबोधित करने पहुंचे थे। इस बीच अशोक तंवर मंच पर संबोधन के लिए गए तो बिजली चली गई।फतेहाबाद के सहायक चुनाव अधिकारी के नोटिस के मुताबिक जब काफी देर तक लाइट नहीं आई तो अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मौजूद समय में यहां जो एक्सीईएन व एस.डी.ओ. हैं उनके नाम लिख लें। सरकार आने पर सबसे पहले इन्हें सस्पेंड करूंगा। तंवर के इस बयान पर चुनाव अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए उन्हें आज आचार संहिता उलंघना का नोटिस जारी किया है। नोटिस में चुनाव अधिकारी ने इस मामले का जिक्र करते हुए अशोक तंवर को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

Check Also

एफपीओ के माध्यम से होगी किसानों की आय में वृद्धि : सांसद सुनीता दुग्गल

HARYANAKISANTV.COM सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने नाबार्ड द्वारा स्थानीय एमएम कॉलेज में …