breaking news

भ्रामक सुचनाओं से बचें, मेडिकल नशा बेचने वालों पर की जाने वाली कार्यवाही पुरी तरह कानूनीः- सिद्धान्त जैन

डबवाली। haryanakisantv.com

पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस की भिन्न प्रकार की टीमें डबवाली क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में दिन रात मेहनत कर रही है । इस नशा मुक्त अभियान में आमजन के सहयोग की आवश्यकता है । जिसके लिए डबवाली पुलिस की आमजन से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें । मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम में लगी हुई टीमों द्वारा की गई कार्यवाही पूर्णतः कानूनी रूप से सही है ।

 

पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने जानकारी बताते हुए कहा कि किसी भी मेडिकल संचालक को बिना वजह परेशान नहीं किया जा रहा है । जो भी कार्यवाही की जा रही है वह पूख्ता सूचना के आधार पर ही की जा रही है । साथ ही सारी कार्यवाही ड्रग कंट्रोलर अधिकारी के निर्देशन में ही की जा रही है ।

 

आमजन से अनुरोध है कि किसी भी अराजक तत्व  के बहकावे में न आएं । डबवाली पुलिस आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर है । किसी भी ऐसी भ्रामक सूचना पर विश्वास करने से पहले उसकी पुरी तरह से सत्यता परखें । बीते गत दिनों में डबवाली पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा नशाली गोलियों व केप्सूल बेचने वालों पर कार्यवाही की गई है ।

 

उन्होने कहा कि ऐसी किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना फैलाने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । डबवाली पुलिस के नशा मुक्त अभियान में उनका सहयोग करें । मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी । डबवाली क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है ।

Spread the love

Check Also

चुनाव खर्च का लेखा नहीं रखने वाले उम्मीदवारों पर हो सकती है ये बड़ी करवाई

सिरसा। haryanakisantv.com रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा …