जजपा का चुनाव चिन्ह चप्पल

अभय चौटाला ने जजपा के दावे को बताया झूठा

न्यूज पंच।

ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने सिरसा में डबवाली रोड पर स्थित अपने निवास स्थान पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नवगठित जननायक जनता पार्टी के चुनाव निशाना चप्पल को लेकर तंज कसा। उन्होंने जजपा के चुनाव चिन्ह चप्पल को लेकर जजपा द्वारा चौधरी देवीलाल के चप्पल पहनने संबंधी बयान पर कहा कि उन्होंने तो कभी देवीलाल जी को चप्पल पहने हुए नहीं देखा, बल्कि वे तो खड़ाऊ पहना करते थे। अभय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का एक ही काम है किस तरह से इनैलो को कमजोर किया जाए। 24 घंटे ये लोग इसी काम में लगे रहते हैं।
कांग्रेस की बस के पिछले दरवाजे को जड़ा है ताला
अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस में आपसी गुटबाजी पर अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की बस यात्रा का आलम यह है कि बस के पिछले दरवाजे को ताला जड़ा हुआ है, ताकि कोई नेता उतर न जाए। अभय ने दावा किया कि इनैलो लोकसभा में जीत दर्ज करेगी, साथ ही विधानसभा चुनावों में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …