प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते अभय चौटाला

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा घोटाला होगा उजागर

न्यूज पंच।
ऐलनाबाद से विधायक अभय  चौटाला ने कहा कि वे आने वाले 3-4 दिन में स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े घोटाले को चंडीगढ़ में प्रेस के माध्यम से उजागर करेंगे। अभय चौटाला आज डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अभय चौटाला ने कहा कि इनैलो को कमजोर बताने वाली भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के शुरूआत में ही जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फरीदाबाद के पिरथला में भाजपा नेता कलराज मिश्र एवं सांसद कृष्ण गुज्जर को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा और बिना बोले ही वहां से जाना पड़ा। इसी तरह से बाढड़़ा विधानसभा के गांव चिडिय़ा में भाजपा विधायक एवं सांसद को लोगों ने बोलने नहीं दिया। अभय ङ्क्षसह ने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार, युवा सभी तबके इस सरकार से आहत हैं। भाजपा को जुमलों की सरकार बताते हुए इनैलो नेता ने कहा कि भाजपा ने 4200 रुपए के समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का वादा कर 2-2 लीटर तेल गरीबों को देने का वादा किया था। न तो अब समर्थन मूल्य पर खरीद हो रही है और न ही गरीबों को तेल मिला है।

Check Also

एफपीओ के माध्यम से होगी किसानों की आय में वृद्धि : सांसद सुनीता दुग्गल

HARYANAKISANTV.COM सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने नाबार्ड द्वारा स्थानीय एमएम कॉलेज में …