न्यूज पंच।
ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने लोकसभा चुनावों में महिलाओं को 33 फीसदी टिकटें देने का बड़ा दांव चला है। आज डबवाली रोड पर स्थित अपने निवास स्थान पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अभय ने कहा कि इनेलो पार्टी चौधरी देवीलाल एवं ओमप्रकाश चौटाला की नीतियों का अनुसरण करते हुए लोकसभा चुनाव में 33 फीसदी टिकटें महिलाओं को देंगी, वहीं दो युवाओं को भी चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।
सरसों खरीद में किसानों को लग रहा चूना
अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री ने 4200 रुपए समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद का वादा किया था। लेकि किसानों की सरसों खुले बाजार में 3200 रुपए क्विंटल बिक रही हैं जबकि सरकार ने अभी तक सरसों की खरीद शुरू नहीं की है। जिसके कारण किसानों को एक हजार रूपए क्विंटल का नुकसान हो रहा है। सरकार की पोल खुल गई है कि वह किसानों की कितनी हितैषी है।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV