बैंक के आगे धरने पर बैठे किसान

बकाया बीमा क्लेम को लेकर किसानों ने बैंक के आगे दिया धरना

न्यूज पंच।

फसल बीमा योजना के तहत बकाया बीमा क्लेम का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर विभिन्न गांवों से आए किसानों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले बैंक के आगे धरना दिया। डबवाली के चौटाला रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के आगे किसानों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बैंक, बीमा कंपनी व सरकार की सांठगांठ से किसान परेशान।

किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि बैंक, बीमा कंपनियों व सरकार की मिलीभगत के कारण किसान को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि किसान के बैंक खाते से 15 जुलाई व 15 दिसंबर को बिना किसान को नोटिस दिए बीमा कंपनियों के लिए प्रीमियम राशि काटी जाती है। किसान से किसी फसल का ब्यौरा तक नहीं लिया जाता। बैंक अपनी मर्जी से फसल लिख देते हैं। जिसका किसान को नुकसान झेलना पड़ता है। सरकार की वाहवाही करने में जुटे कुछ नेता भी गलत आंकड़े पेश कर किसान को नुकसान व बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसमें भी सीधा नुकसान किसान को होता है। उन्होंने बताया की 2018 खरीफ बीमा क्लेम जो अभी तक 50 प्रतिशत किसानों को नहीं मिला उसके लिए जिम्मेदार कौन है, कोई भी यह बताने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में किसान कहां जाएं?

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …