सेहतमंद रहने के लिए वमन जरूरी: डा. सहगल

न्यूज पंच।
राजकीय आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. सहगल ने आज गांव सिरसा के गांव शेखुपूरिया में वमन विधि के बारे में ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डा. सहगल ने कहा कि वमन विधि में उल्टियां करवाकर रोगी को ठीक किया जाता है। सहगल ने बताया कि वमन करने से कफ रोगों में राहत मिलती है। खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, बुखार इत्यादि रोगों के रोगियों के लिए वमन विधि काफी लाभदायक है। डा. सहगल ने ग्रामीणों को बताया कि इस विधि से शरीर में जमा बैक्टीरिया उल्टी के माध्यम से बाहर निकल आते हैं। डा. सहगल ने बताया कि इस माह 23 लोगों को वमन कराया जा चुका है। सहगल ने बताया कि इस महीने में विभाग द्वारा 23 रोगियों को वमन कराया जा चुका है।

Check Also

डीसी ने पोलिथीन होल सैलरों के चालान में गंभीरता दिखाने के निर्देश दिए

न्यूज़ पंच। पर्यावरण सरंक्षण हर व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए इस दिशा …