
न्यूज पंच।
लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को लेकर आज सुरखाब टूरिस्ट काम्पलेक्स में 5 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के मकसद से जिला में चुनाव आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। बैठक में सिरसा की सीमा के साथ लगते राजस्थान के हनुमानगढ़, पंजाब के मानसा व भठिंडा व फतेहाबाद, जींद व नरवाना के जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया। बैठक का उद्ïेश्य जिला की सीमा के साथ लगते राज्यों से आने वाली अवैध शराब, नकदी तथा हथियार आदि पर अकुंश लगाना है। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला के साथ लगते राज्यों की सीमाओं पर दोनों तरफ से नाके लगाए जाएंगे। किसी भी अवैध शराब या नकदी पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। बैठक में सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत ङ्क्षसह ने कहा कि हरियाणा में छठे चरण में 12 मई को चुनाव होने हैं। जबकि राजस्थान व पंजाब में 5 व 19 मई को मतदान होगा। ऐसे में सिरसा के साथ लगते इन राज्यों के जिला अधिकारियों से सिरसा प्रशासन सहयोग की उम्मीद करेगा। बैठक में उपायुक्त फतेहाबाद धीरेंद्र खटगड़ा, पुलिस अधीक्षक सिरसा डा. अरूण सिंह, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद विजय प्रताप, एडी.सी. भटिंडा सुरप्रीत सिंह, ए.डी.सी. हरिंद्र सिंह, ए.डी.सी हनुमानगढ अशोक असीजा, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एस.पी. सिंह, सहायक आयुक्त मानसा नवदीप, एस.डी.एम. नरवाना जयदीप कुमार, डी.एस.पी आर्यन चौधरी, डी.एस.पी. नरवाना जगत सिंह, ए.एस.पी. सिरसा सुरेश कुमार, एस.पी. मलोट इकबाल सिंह, डी.डी.पी.ओ. कु लभूषण, तहसीलदार रामनिवास सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV