इनसो प्रमुख ने गांव भारूखेड़ा में सम्मेलन को किया संबोधित

इनसो प्रमुख ने गांव भारूखेड़ा में सम्मेलन को किया संबोधित

इनसो प्रमुख दिग्विजय  चौटाला ने आज डबवाली विधानसभा क्षेत्र के गांव भारूखेड़ा में एक कार्यकत्र्ता सम्मेलन कोसंबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जजपा का चुनाव निशान चप्पल संघर्ष का प्रतिक है। इस सम्मेलन में बड़ीसंख्या में हलके के विभिन्न गांवों से लोग शिरकत करने पहुंचे थे। दिग्विजय चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि डबवालीकेलोगों से हमारा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है। ये रिश्ता हमेशा यूं ही बना रहेगा। इनसो प्रमुख ने कहा किपार्टी को जो चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग से मिला है वह संघर्ष का प्रतिक है। उन्होंने कहा कि हल्के का हर परिवार उनकापरिवार है। वह अपने इस परिवारों के लिए हर समय हाजिर रहेंगे। इनसो प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने हमेशा झूठ कीराजनीति की है। सत्ता में रही सभी सरकारों ने डबवाली के साथ भेदभाव किया है

Check Also

फल एक्सपो में 28 किसानों को किन्नों रत्न व किन्नों सम्मान पुरस्कार से किया सम्मानित

HARYANAKISANTV फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में आयोजित दो दिवसीय फल एक्सपो के दूसरे दिन समापन …