जिला सिरसा की किस मंडी में कितना मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई, देखें पूरी लिस्ट

HARYANAKISANTV.COM

जिला सिरसा की अनाज मंडियां अब गेहूं से पूरी तरह अट चुकी है। इस बीच मौसम में भी बदलाव हो रहा है। जिससे किसानों की भी चिंता बढऩे लगी है। जिला में कहीं कहीं छिटपुट बारिश देखने को मिली है। ऐसे में किसान भी गेहूं जल्दी कटवाकर मंडियों तक पहुंचाने में जुट गए हैं। जिला की मंडियों में अब तक 2 लाख 35 हजार 752 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है तथा उठान का कार्य भी जारी है।
जिला सिरसा के उपायुक्त आर.के. सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में 2 लाख 35 हजार 752 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। जिसमें से मुख्यत: हैफेड द्वारा एक लाख 46 हजार 850 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 42 हजार 894 मीट्रिक टन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 46 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
जिला सिरसा के उपायुक्त आर.के. सिंह के मुताबिक सिरसा मंडी में 29 हजार मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में सात हजार 422 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 16 हजार 98 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 14 हजार 278 मीट्रिक टन, जीवन नगर मंडी में 8 हजार 627 मीट्रिक टन, नाथूसरी चौपटा मंडी में 4 हजार 472 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 21 हजार 110 मीट्रिक टन, बड़ागुढा मंडी में 7 हजार 267 मीट्रिक टन, खारियां मंडी में छह हजार 838 मीट्रिक टन, मल्लेकां मंडी में छह हजार 660 मीट्रिक टन व बप्प मंडी में 6 हजार 101 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इनके अलावा जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक व फसल उठान कार्य जारी है।
उपायुक्त आर.के. सिंह के मुताबिक सिरसा जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं। ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।

उपायुक्त आर.के. सिंह

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …