HARYANAKISANTV.COM
राजस्थान के हनुमानगढ जिला के साथ लगती हरियाणा सीमा में शराब के ठेके बंद रहने के आदेश जारी किये गए हैं। दरअसल, राजस्थान में 19 मई को विभिन्न हिस्सों में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा। जिसमें हनुमानगढ़ जिला भी शमिल हैं। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त आलोक पासी ने बताया कि राजस्थान में 19 मई को विभिन्न हिस्सों में मतदान होगा। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतनुसार मतदान वाले क्षेत्र के साथ लगती राज्य की सीमा के तीन किलोमीटर दायरे में मतदान प्रक्रिया समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले शराब ठेके, बार, आहते व शराब संबंधी कारोबार बंद किया जाना आवश्यक है। हनुमानगढ जिला की सीमा सिरसा के साथ लगती है। इसलिए हनुमानगढ जिला की सीमा के साथ लगते सिरसा के तीन किलोमीटर क्षेत्र में पडऩे वाले सभी शराब ठेके, बार, आहते 17 अप्रैल को शाम से लेकर 19 अप्रैल को मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगे। इस दौरान शराब संबंधी कारोबार पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की टीमें चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित क्षेत्र में लगातार निगरानी करेंगी। कहीं पर भी उल्लंघना पाई जाती है, तो संंबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV