कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन का आखिरी मौका दे रहा कृषि विभाग

HARYANAKISANTV.COM

यह खबर वर्ष 2023-24 में सी.आर.एम. स्कीम के तहत कृषि यंत्र पाने वाले किसानों को लेकर है। कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन हेतू कृषि विभाग ने किसानों को आखिरी अवसर दिया है। विभाग द्वारा बचे हुए कृषि यंत्रों के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। भौतिक सत्यापन कार्यक्रम में आने वाले किसानों को लेकर उप कृषि निदेशक डा. सुखदेव सिंह ने किसानों के लिए निर्देश जारी किए हैं। डा. सिंह ने बताया कि कृषि यंत्रो के भौतिक सत्यापन हेतू किसान अपने साथ ट्रैक्टर की वैद्य ऑरिजनल आरसी, कृषि यंत्र के मैन फ्रेम पर पेंन्ट से किसान का नाम, स्कीम का नाम, गांव का नाम लिखा होना चाहिए एवं सही तरीके मशीन सीरियल नंबर की लेजर कटिंग की होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के लिए अन्य कोई अवसर नही दिया जाएगा।

इन जगहों पर होगा भौतिक सत्यापन
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा. सुखदेव सिह ने बताया कि वर्ष 2023-24 में सीआरएम स्कीम के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन हेतू विभाग द्वारा बचे हुए कृषि यंत्रों के लिए कार्यक्रम तय कर दिया गया है। डा. सुखदेव सिंह के मुताबिक 8 फरवरी को कार्यालय सहायक कृषि अभियन्ता सिरसा में ब्लॉक डबवाली, औढां व बडागुढा, रानियां, ऐलनाबाद, नाथुसरी चौपटा व सिरसा के बचे हुए कृषि यंत्रो का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। कृषि विभाग की योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत श्रेणी के बचे हुए कृषि यंत्रो का भौतिक सत्यापन 8 फरवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के लिए अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री घोषणा से 1633 लाख की लागत से बन रहे पुल से 16 गांवों को होगा फायदा

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कुत्ताबढ़ पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को …