HARYANAKISANTV
फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में आयोजित दो दिवसीय फल एक्सपो के दूसरे दिन समापन समारोह में मेले के द्वितीय दिन जिला सिरसा, फतेहाबाद व हिसार जिले के 1800 किसानों ने भाग लिया। मेले के दौरान मुख्य अतिथि ने स्टालों का दौरा किया गया तथा केंद्र में लगे विभिन्न फसलों के प्रदर्शन प्लाट का दौरा किया व विस्तृत रूप से बागों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मेले के दौरान कुल 28 पुरस्कार वितरित किए गए, जिसमे 14 किन्नौ रत्न एवं 14 किन्नौ सम्मान पुरस्कार वितरित किए गए। किन्नौ रत्न पुरस्कार की राशि 3100/- रुपये व किन्नौ सम्मान की राशि 2100/- रुपये किसानों को डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। समापन समारोह में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।
उप-निदेशक डा. सत्यबीर शर्मा ने मेले में आए मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों एवं किसानों का स्वागत किया। केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर (राजस्थान) से डा. जगन सिंह गौरा, वैज्ञानिक (फल विज्ञान) द्वारा मेले में आए किसानों को नींबू वर्गीय फसलों की आधुनिक तकनीकी द्वारा उत्पादन एवं नींबू वर्गीय फसलों में आने वाली बीमारियों तथा उनकी रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उद्यान विभाग के मिशन निदेशक डा. रणबीर सिंह, अतिरिक्त निदेशक डा. धर्म सिंह यादव, संयुक्त निदेशक उद्यान डा. पीसी संधु, उद्यान निदेशालय डा. मनप्रीत कौर ने किसानों को संबोधित करते हुए विभाग द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर अपनाई जा रही नींबूवर्गीय, अनार, अमरूद, खजूर, जैतून, आड़ू, नाशपाति की आधुनिक उत्पादन तकनीक, विभिन्न फसलों में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की तकनीक, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के साथ-साथ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने की तकनीक, कृषक समुदाय की आय में वृद्धि करने बारे एक्सपों में आए किसानो को जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इस मौके पर एफपीओ, मशीनरी बागवानी, कृषि एवं नर्सरियों से सम्बंधित विभिन्न उत्पादों की 35 स्टाल लगाई गई। इस अवसर पर विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. रमेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डा. पुष्पेंदर, विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. सुरेंद्र सिहाग, डा. सचिन व डा. रिंकू ने विभिन्न बिंदुओं पर अपने-अपने विचार किसानों के समक्ष रखे।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV