संदीप गंगा बने इनैलो किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिरसा

Haryanakisantv.com

इनेलो नेता संदीप गंगा को पार्टी ने इनेलो किसान प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। संदीप गंगा ने इस नियुक्ति पर पार्टी सुप्रीमों चौधरी ओमप्रकाश चौटाला व ऐलनाबाद के विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला का अभार व्यक्त किया है। संदीप गंगा ने कहा कि वे पार्टी की किसान-मजदूर हितैषी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

संदीप गंगा ने कहा कि इनेलो पार्टी हमेशा किसान की लड़ाई लड़ती रही है। किसान आंदोलन में भी इनेलो किसानों के साथ मजबूती से खड़ी रही। पूरे देश में अभय सिंह चौटाला ही एकमात्र ऐेसे नेता थे जिन्होंने किसानों के पक्ष में और तीन काले कानूनों के विरोध में विधायक पद छोड़ दिया था। संदीप गंगा ने कहा कि वे इस नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, सुनैना चौटाला, कांता चौटाला का आभार व्यक्त करतें है।

Check Also

किसान आंदोलन में हरियाणा के शहीद किसान मजदूरों को शहीद का दर्जा व उनके परिवारों में 1 सरकारी नौकरी देंगे – भूपेंद्र हुड्डा

haryanakisantv किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों-मजदूरों की याद में 24 दिसंबर को सिरसा के …