haryanakisantv.com
चंडीगढ़ के हरियाणा भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आयुष्मान योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पहला आयुष्मान कैशलेस कार्ड स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हितग्राही डॉक्टर राहुल गर्ग को सौंपा। डॉक्टर गर्ग पंचकुला में आयुष्मान विभाग में कार्यरत हैं। डॉक्टर राहुल गर्ग का आयुष्मान कैशलेस पॉलिसी बनाने में भी योगदान रहा।
स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को यह कैशलेस कार्ड बनाकर दिए जाएंगे। जिससे कर्मचारी को कैशलेस उपचार, इनडोर व डे केयर उपचार भी की सुविधा मिलेगी।
इससे पहले 1 नवम्बर 2023 को हरियाणा सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत 2 विभागों के कर्मचारियों के लिए कैशलेस उपचार के कार्ड बनाए जाने की स्कीम शुरू की थी। जिस में बागवानी विभाग व मत्स्य पालन विभाग के कर्मचारियों को कैशलेस उपचार के कार्ड बनाकर दिए गए थे।
यहां बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को पैनल में शामिल अस्पतालों में उपचार कराने के लिए पहले अपनी जेब से रूपए देने पड़ते थे। इलाज के बाद संबंधित विभाग में बिल जमा कराने होते थे। इलाज से जुड़े बिल पास होने के बाद ही कर्मचारी को ईलाज के रूपए मिलते थे। आयुष्मान कैशलेस कार्ड बनने से हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को अब पहले वाली लंबी प्रक्रिया से छुटकारा मिलेगा।
सभी हितधारकों जैसे पैनलबद्ध अस्पतालों और लाभार्थियों को इस कैशलेस योजना से लाभ होगा। यह योजना लाभार्थियों और अन्य हितधारकों को अधिक कुशल, निर्बाध, परेशानी मुक्त और समयबद्ध सेवाएं प्रदान करेगी। यह योजना मौजूदा प्रावधानों के अनुसार न केवल छः जीवन-घातक आपात बिमारियों यानी हृदय संबंधी आपात स्थिति, मस्तिष्क रक्तस्राव, कोमा, बिजली का झटका, थर्ड व फोर्थ स्टेज कैंसर रोगी, और किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं को कवर करती है बल्कि यह लाभार्थियों की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करते हुए सभी प्रकार के इनडोर उपचारों /डे केयर प्रक्रियाओं को कवर करती है। ये सेवाएं इस योजना के तहत डीजीएचएस के पैनल में शामिल सभी अस्पतालों में लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होंगी।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV