haryanakisantv
डबवाली अग्निकांड घटना के दिवंगत आत्माओं की आत्मिक शांति के लिए अग्निकांड स्मारक स्थल पर शांति पाठ का आयोजन किया गया। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने भी अग्निकांड स्मारक स्थल पर पहुंच कर डबवाली अग्रि त्रासदी की दिवंगत आत्माओं को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

सांसद ने कहा कि यह अग्निकांड बेहद दुखद घटना थी, जिसने हमसे अनेकों जिंदगियां छीन ली। उन्होंने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान अपने स्कूलों व महाविद्यालयों में सुरक्षा नियमों की पालना अवश्य करें ताकि इस प्रकार की भयावह घटना की पुनरावृत्ति न हो। तत्पश्चात सांसद ने डबवाली अग्रि त्रासदी में बिछुड़ी 442 जिंदगियों की याद में सिविल हस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर बतौर मुख्यअतिथि भाग लिया। उन्होंने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर रक्तदानियों ने लगभग 635 यूनिट रक्तदान किया।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV